April 20, 2025

एक लाख कार्ड बांटने निकले बाबोसा भक्त

0
452185236974110000
Spread the love

नई दिल्लीः परम आराधिका मंजू बाईसा के पावन सान्निध्य में 27 नवम्बर को सांय 6 बजे श्री बाबोसा भगवान मिंगसर महोत्सव के उपलक्ष में एक विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है। इस भजन संध्या में श्री बाबोसा भगवान का मनोरम महाभिषेक भी किया जाएगा। जेएमडी टेंट, जापानी पार्क, रोहिणी में आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिड़ला जी मुख्य अतिथि के रुप में  शामिल   होंगे।

इस कार्यक्रम के आमंत्रण हेतु रोहिणी में 24 नवम्बर से हजारों भक्तों ने प्रातः 7 बजे से एक लाख आमंत्रण पत्र बांटे। बाबोसा कमांडो फोर्स के आह्वान पर हजारों भक्तों ने घर घर जाकर अपने हाथों से निमंत्रण पत्र वितरित किए। इस कार्ड वितरण में बाबोसा भक्त मंडल एवं बाबोसा की लाडली संगठन भी सक्रिय रूप से शामिल थी। संगठन के प्रवक्ता ने जानकारी दी है कि एक दिन में घर घर जाकर लाखों कार्ड वितरित करने का यह प्रयास हजारों भक्तों की मेहनत का ही परिणाम है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *