April 22, 2025

क्राईम ब्रांच सैन्ट्रल ने ए.टी.एम पर ठग्गी करने वाले भगोड़े आरोपी को दबौचा

0
14
Spread the love

Faridabad News : श्रीमान पुलिस आयुक्त श्री अमिताभ सिंह ढिल्लो के दिशानिर्देश व डीसीपी श्री सुखबीर सिंह के नेतृत्व में प्रभारी क्राइम ब्रांच सेंट्रल जोन निरीक्षक जितेंद्र कुमार व उनकी टीम के ए.एस.आई विजय, ए.एस.आई उमर सिंह, ए.एस.आई संजीव, सिपाही खालिद, सिपाही अजमर सिंह ने सराहनीय काम करते हुए ए.टी.एम पर ठग्गी करने वाले भगोडे आरोपी को दबौचने में कामयाबी हासिल की है।

गिरफतार किए गए आरोपी का ब्यौराः-

शाहरुख पुत्र मुबीन गांव घघोट पुलिस स्टेशन चांट डिस्ट्रिक्ट पलवल।

सुझाई गई वारदातः-

1-Fir no 952/17 U/S 406]420 ipc Ps Sec&7 Fbd

2- Fir No & 601/17 U/S 406]420 ipc Ps Saran Fbd

3- Fir No& 416/17 U/S 406 ]420 ipc Ps Mujsear

प्रभारी क्राईम ब्रांच ने बताया कि आरोपी को विशेष सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर गिरफतार किया गया है। आरोपी शाहरुख पुत्र मुबीन अपने साथी समीर/मुस्तकीम के साथ मिलकर ए.टी.एम से पैसे निकलवाने वालो से एटीएम बदलकर उनके साथ फ्रॉड करते थे। आरोपी समीर को पहले पकड़ा जा चुका है। आरोपी शाहरुख इन केसों में फरार चल रहा था।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *