सुंदरकांड  पाठ से व्यक्ति को मानसिक शक्ति प्राप्त होती है : एस एस बांगा

0
231
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : सेक्टर 25 स्थित  विक्टोरा इंडस्ट्रीज में अयोध्या जी से आये मण्डली द्वारा श्री सुंदरकांड पाठ का आयोजन हुआ. विक्टोरा मैनेजिंग डायरेक्टर एस एस बांगा कंपनी के सभी कर्मचारिओं के साथ दीप प्रज्वालित कर पाठ का शुभारंभ करवाया.  श्री बांगा ने बताया की प्रतिवर्ष साल की विदाई सभी प्लांटों में इस प्रकार के धार्मिक आयोजन के साथ किया जाता है. इसबार भी  वर्ष 2022 कि विदाई सुंदरकांड पाठ कर किया जा रहा है.  सुंदरकांड के पाठ से व्यक्ति को मानसिक शक्ति प्राप्त होती है साथ ही किसी भी कार्य को पूर्ण करने के लिए आत्मविश्वास मिलता है. प्लांट हेड मानुकान्त ने बताया की इस सुंदरकांड पाठ में फरीदाबाद के सभी प्लांटों के  कर्मचारी भाग के ले रहे है, पाठ के समापन पर महाआरती कर प्रसाद व् भंडारा वितरित किया गया । इस मौके पर विक्टोरा ग्रुप के चेयरमैन गंभीर सिंह बांगा, प्रेजिडेंट मनीष उपाध्याय, सी एफ ओ विशाल माहेश्वरी, सतीश शर्मा, विनय सिंह, ओम प्रकाश शर्मा, गोविन्द गुप्ता, वेद प्रकाश शर्मा, अंजू शर्मा, टी वि चंद्रन, विपिन राणा, राम लखन, अंकिता, कोमल, सेजल, अरविन्द पटेल, अमन, विकास, पंकज, प्रशांत, राजपाल, होसियार, दिनेश, रितिका, सोनिया, पवन, कपिल आदि लोग उपस्थित रहे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here