April 20, 2025

भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत की मदद करने वाले चालक और परिचालक को किया जाएगा  सम्मानित : परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा

0
Sh Moolchand Sharma
Spread the love

फरीदाबाद, 30 दिसम्बर। हरियाणा के परिवहन विभाग के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि हरिद्वार से पानीपत आ रही हरियाणा रोडवेज की बस के चालक और परिचालक ने बचाई भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत की जान बचाने का सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने मौके पर पुलिस और एंबुलेंस को बुलाकर भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत को अस्पताल पहुंचाया है।

इस मामले पर परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि हरियाणा रोडवेज के कर्मचारी समय-समय पर लोगों की मुसीबत के समय मदद करते हैं। साथ ही कई बार बस में कीमती सामान रह जाने पर भी ईमानदारी का परिचय देकर उन्हें उनके मालिक तक पहुंचाते है। उन्होंने फिर एक अच्छा कार्य इंसान की जान बचा कर किया है।  कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि ऐसे सभी कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा।

बता दें कि जब भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत की गाड़ी एक्सीडेंट हुई, उसी समय पीछे से हरियाणा रोडवेज की हरिद्वार से पानीपत आ रही थी। बस के चालक सुशील सिंह और परिचालक परमजीत ने इस घटना को देखते ही बस रोक ली और कार में सवार भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत को बाहर निकालने में मदद की।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *