सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है, कि गुमशुदा महिला की तलाश में सहयोग करें

Faridabad News : सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि यह महिला रूबी पत्नी ब्रिजेष भगत पुत्र श्री खेदन निवासी मानपुर जिला सिवान बिहार, हाल किरायेदार मकान नं0 434 एसजीएम नगर फरीदाबाद थाना एन.आई.टी फरीदाबाद, दिनांक 13.01.18 को घर से बिना बताए कही चली गई है। जो अबतक घर नही पहुॅची है। काफी तलाष करने के बाद भी कोई सुराग नही लगा। जिसका रंग सावला, चेहरा गोल, पतला फुर्तीला षरीर, 5 फिट कद है। जिसकी उम्र करीब 25 वर्श है। जो इस सन्दर्भ में मुकदमा नं0 26/18 धारा 346 आई.पी.सी, थाना एनआईटी फरीदाबाद मंे दर्ज है। यदि किसी व्यक्ति को इस व्यक्ति बारे कोई सुराग मिले तो निम्नलिखित नम्बरों पर सूचित करें।