प्रजापिता ब्रह्माकुमारी द्वारा ‘वाह जिंदगी वाह’ आध्यात्मिक प्रोग्राम का आयोजन

0
2648
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेक्टर-46 फरीदाबाद द्वारा एक आध्यात्मिक प्रोग्राम का आयोजन किया गया ‘वाह जिंदगी वाह’ इस प्रोग्राम में कुमारी हेमा बैसला जी पार्षद सेक्टर 46 आदरणीय हरीश देवी माउंट आबू से पधारे। बी.के चंद्रिका बहन, बी.के मनीषा बहन एवं सेक्टर 46 की संचालिका, बी.के मधु बहिन के द्वारा दीप प्रज्वलित कर इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई। जिसमें राजयोगिनी हरीश बहन जी ने सबको अपने आशीर्वचन से लाभांवित किया है। बी.के मधु बहिन ने कहा कि अपने दैनिक जीवन में राजयोग का अभ्यास करने से जीवन में सुख शांति और आनंद की अनुभूति की जा सकती है। आप सभी को मेडिटेशन का महत्व बताया बीच में बहन मनीषा ने सबको संगीत के माध्यम के साथ व्यायम करवाया। ब्रह्माकुमारी चंद्रिका बहन ने ‘वाह जिंदगी वाह’ विषय पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमें यह जीवन प्राप्त हुआ है और इसके महत्व को पहचानना अत्यंत आवश्यक है। हम अपने जीवन के बारे में कैसा अनुभव करते हैं सकारात्मक या नकारात्मक। यदि नकारात्मक अनुभव करते हैं तो हमें अपने विचारों पर ध्यान देना अति आवश्यक है क्योंकि जैसा हम सोचते हैं वैसा बोलते हैं जैसे शब्द बोलते हैं उस अनुसार हमारे कर्म होते हैं कर्म के आधार पर हमारी मान्यताएं व्यवहार और संस्कार होते हैं और उसी अनुसार हमारा भाग्य बनता है। जो जीवन के परिवर्तन का आधार विचारों के परिवर्तन पर निर्भर करता है साथ ही नभ अंध विद्यालय में सकारात्मक चिंतन विषय पर स्टाफ तथा विद्यार्थियों का ध्यान केंद्रित करवाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here