April 20, 2025

भूमि पूजा के साथ शुरु हुई  षष्टम् श्री कृष्ण जन्माष्टमी नंदोत्सव 2023 की तैयारी

0
654828236519
Spread the love

नई दिल्लीः दिल्ली के रोहिणी स्थित जापानी पार्क के लाॅन न. 1 में श्री श्री खाटू श्याम सेवा समिति द्वारा भूमि पूजा कर षष्टम् श्री कृष्ण जन्माष्टमी नंदोत्सव 2023 की तैयारी शुरु कर दी । श्री श्री खाटू श्याम सेवा समिति के चेयरमैन हरीश शर्मा ने कहा कि हर बार की तरह इस बार भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी नंदोत्सव का भव्य आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस बार षष्टम् श्री कृष्ण जन्माष्टमी नंदोत्सव 2 सितम्बर से शुरु होगा जो 8 सितम्बर 2023 तक चलेगा। 7 दिनों तक उत्सव का माहौल रहेगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में विष्णु मित्तल, उपाध्यक्ष, भाजपा, दिल्ली, नरेश ऐरण प्रदेश मंत्री भाजपा, दिल्ली, चेयरमैन हरीश शर्मा, वाइस चेयरमैन संजय मित्तल, चेयरमैन कंटोल बोर्ड जय किशन बंसल, प्रेसिडेंट अमित गोयल, वाइस प्रेसिडेंट संजय गुप्ता, महामंत्री अरविंद गोयल, कोषाध्यक्ष सीए नितेश गोयल सहित समिति के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

उन्होंने बताया की जापानी पार्क के लाॅन न.1 के बाहर सैकड़ों गाडियों के पार्किग की व्यवस्था की जाएगी। हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था भी रहेगी, लाॅन में जगह जगह एलईडी स्क्रीन भी लगाई जाएगी, जिससे लोग कार्यक्रम देख सकें।  षष्टम् श्री कृष्ण जन्माष्टमी नंदोत्सव नंदोत्सव 2023 के भूमि पूजन के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें कलाकारों की प्रस्तुति की सभी ने सराहना की।

षष्टम् श्री कृष्ण जन्माष्टमी नंदोत्सव 2023 के प्रथम दिन कवि सम्मेलन, दूसरे दिन लीला शीश के दानी की संपूर्ण नृत्य नाटिका, तीसरे दिन भव्य श्री  कृष्ण लीला, चौथे दिन राधा नाम कीर्तन व गायक हंसराज रघुवंशी की प्रस्तुति, पाचवें दिन श्री श्याम कीर्तन व प्रसिद्ध भजन सम्राट कन्हैया मित्तल की प्रस्तुति, छठे दिन नंद के लाला का नंदोत्सव साध्वी पूर्णिमा दीदी द्वारा व अंतिम दिन हरियाणवी कल्चर प्रोग्राम सहित कई अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसमें खाने के लगभग कई स्टाॅल भी लगाए जाएंगें।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *