April 21, 2025

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी सभी लिए प्रेरणादायी बने : राजेश नागर

0
96325863
Spread the love

फरीदाबाद। सेक्टर 82 स्थित फ्लोरिडा सोसाइटी में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। सोसाइटी के निवासियों ने स्थानीय विधायक राजेश नागर को बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया। जहां नागर ने भगवान श्री कृष्ण का अभिषेक किया और लोकमंगल के लिए प्रार्थना की।

आरडब्ल्यूए फ्लोरिडा सोसायटी ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी सबसे अलग अंदाज व भव्य तरीके से आयोजित की। इसमें सोसायटी के लोगों को झूमते गाते हर्षोल्लास के साथ सम्मिलित होते देखा गया। जन्मोत्सव में विभिन्न झांकियों के माध्यम से भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का प्रदर्शन किया गया। इनमें श्री कृष्ण के साथ-साथ भगवान शिव, माता पार्वती, प्रथम पूज्य गणेश, हनुमान जी की मूर्तियों को भी प्रदर्शित कर श्री कृष्ण जन्माष्टमी को सार्वभौमिक बनाने का प्रयास किया गया। जिसे सभी ने सराहा। इस अवसर पर बच्चों में सबसे अधिक जोश देखा गया।

इस अवसर पर विधायक राजेश नागर व सुरेन्द्र बिधूड़ी ने पहुंचकर सभी को भगवान के जन्मोत्सव की बधाई दी।
इस आयोजन को भव्य बनाने में सोसायटी के महिला पुरुषों ने भरपूर मेहनत की। इनमें राजेश राय, प्रमोद कुमार, हैप्पी, अंकुर मेहरा, नीरज श्रीवास्तव, प्रवीण सारस्वत ने अहम भूमिका निभाई।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *