नन्हेें मुन्हें बच्चों की मनमोहक प्रस्तुति ने मोह लिया अभिभावकों का दिल

0
1417
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : शेमरॉक बड्स स्कूल सेक्टर-37 का वार्षिकोत्सव शैम संस्कार का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया, जिसमें स्कूल के सभी बच्चों ने अपनी पूरी भागीदारी दिखाई। इस मौके पर मुख्य अतिथि शेमरॉक ग्रुप ऑफ स्कूल के चेयरमेन डॉ.डी.आर अरोड़ा व डायरेक्टर श्रीमति डॉ. बी.अरोड़ा उपस्थित थे। स्कूल की इचार्ज श्रीमति सुषमा मल्होत्रा ने अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छा भेंट कर किया। कार्यक्रम का शुभांरभ मुख्य अतिथि द्वारा द्वीप प्रज्जवलित करके किया इसके उपरांत सरस्वती वंदना तथा स्वागत गीत पेश किया गया। इस अवसर पर बच्चों ने देश के विभिन्न राज्यों की वेशभूषा पहनकर ऐसा रंग जमाया मानों पूरे भारतवर्ष की संस्कृति और परंपरा सभागार में उतर आई हो। हर कोई नन्हें मुन्हें बच्चों की प्रस्तुति देखकर दगं था और बच्चों की तारीफ किए बिना नहीं रहा।

इस मौके पर बच्चों के ग्रेड पेरेटस और माता पिता ने भी बच्चों के साथ अपनी प्रस्तुति देकर कार्यक्रम को ना केवल यादगार ब्लकि ऐतिहासिक बना दिया। इस मौके पर श्रीमति डा.बी.अरोड़ा ने कहा कि विद्यार्थी ही देश का सुनहरी भविष्य है। उन्होनें कहा कि बच्चों को हमे ऐसी शिक्षा देनी है जिससे की वो एक शुद्व और ताकतवर समाज का निर्माण कर सकें। उन्होनें नन्हें मुन्हें बच्चों की अविलक्षण प्रतिभा की खूब सराहना की और स्कूल की इचार्ज श्रीमति सुषमा मल्होत्रा और उनके स्टॉफ की भूरि भूरि प्रंशसा की जिन्होनें बच्चों को पूरी तैयारी के साथ मंच पर उतारा और इतने अच्छे-अच्छे कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर स्कूल की इचार्ज श्रीमति सुषमा मल्होत्रा ने कहा कि श्रीमति डा. बी.अरोड़ा ने हमेशा उन्हें अच्छाा और बेहतर करने की प्रेरणा दी है। उन्होनेंं आश्वासन दिया कि बेहतर शिक्षा देने के अलावा शेमरॉक बड्स स्कूल बच्चों को संस्कारी बनाने में भी अव्वल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here