क्राईम ब्रांच सै-30 ने चार आरोपीयों को दबोच, सुलझाई लुट केस की वारदात

Faridabad News : श्री मान पुलिस आयुक्त श्री अमिताभ सिंह ढिल्लों के दिशा निर्देश पर प्रभारी क्राईमब्रांच सै- ३० निरीक्षक संदीप मोर व उनकी टीम एस.आई रविंदर कुमार, ए.एस.आई नरेंद्र कुमार, एच.सी दिनेश, सिपाही मनोज व प्रवीन कुमार ने सराहनीय कार्य करते हुए लुट के केस में शामिल चार आरोपीयों को पकडने में कामयाबी हासिल की है।
पकडे गए आरोपीयों का ब्यौराः-
1. राहुल पुत्र चांद खान निवासी हरी नगर थाना खेडीपुल
2. लखनपाल पुत्र सतीश निवासी तिगांव
3. राहुल पुत्र भोला निवासी तिगांव
4. हरीश पुत्र चंद्रपाल निवासी एफसीए 167 थाना सिटी बल्लबगढ।
आरोपियों से सुलझाईगईवारदातः-
1. मुकदमा न0 191/18 धारा 379 बी आई.पी.सी थाना सुरजकुण्ड
2. मुकदमा न0 1013/17 धारा 379 ए आई.पी.सी थाना सराय
3. मुकदमा न0 107/18 धारा 392 आई.पी.सी थाना सिटी बल्लबगढ।
आपको बताते चले कि आरोपी राहुल खान ने सुरजकुण्ड एरिया में अपने ऑटो में बैठाकर सवारी के साथ लुटपाट की थी। जिस संबध में अशोक पुत्र बिदुसार ने थाना सुरजकुण्ड मेें मुकदमा दर्ज कराया था। आरोपियों की धर-पकड के लिए क्राईम ब्रांच सै-30 को ये केस दिया गया था। वारदात के समय आरोपी के ऑटो का न0 सीसीटीवी कैमरे मेे कैद हो गया था।
दिनांक 25.03.18 को क्राइम ब्रांच सै-30 टीम ने सै-17 सीएनजी पंप के पास नहर के पुल पार आरोपीयों को शिकायतकर्ता की पहचान पर ऑटो सहित गिरफतार किया गया था।
आरोपीयो का पुलिस रिमाण्ड लेकर पुछताछ की गईं। पुछताछ के दौरान आरोपियों से दो मोबाईल फोन, 1 ऑटो, 1 लैपटॉप, 1 चाकु व 4000 रुपये कैश बरामद कर सुरजकुण्ड, सराय और सिटी बल्लबगढ सहित तीन वारदातो को सुलझाया।