Gurugram News : रविवार को संध्या के समय गुरुग्राम के सिकंदपुर स्थित शिव मंदिर के परिसर में एक शाम बच्चों के नाम मुहिम का 23वां सत्र आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बच्चों ने बढ़चढ़कर प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के मुख्यसंयोजक रोहित यादव की अगुवाई में दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमे प्रथम व द्वितीय स्थान करने वाले बच्चों को टीम ने पुरुस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के सहसंयोजक पंकज भारद्वाज ने अपने नेतृत्व में एक वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन कराया। वाद विवाद प्रतियोगिता का विषय “बच्चों के द्वारा वीडियो गेम इस्तेमाल करना गलत है” रहा।
मुहिम के संस्थापक सौरभ कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बच्चो को व्यवहारिक व नैतिक ज्ञान के विषय मे बताया और बच्चों की दैनिक दिनचर्या से जुड़े विभिन्न प्रश्नों का उत्तर देते हुए उन्हें मिलजुलकर रहने की सलाह दी। इस अवसर पर बहुत से बच्चों ने कार्यक्रम में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए लाभ उठाया।